मुंबई। दिवाली के बाद शेयर बाजार में आई तेजी मंगलवार को भी जारी है। सेंसेक्स 131 अंकों की बढ़त के साथ 32,630 के स्तर पर खुला है। निफ्टी भी 10,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इस बढ़त का सबसे ज्यादा फायदा फाइनैंशल कंपनी इंडिया बुल्स को मिला है। इसके अलावा वेदांता, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और सारेगामा जैसी कंपनियों के शेयरों में भी तेज इजाफा हुआ है।
इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, अंबुजा सीमेंट्स, जी एंटरटेनमेंट, कैन होम्स, एबीबी, रैमंड, और आईसीआईसीआई के तिमागी नतीजे मंगलवार को घोषित हो सकते हैं। ऐसे में दिन भर के कारोबार में ट्रेडर्स की इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी।
दिलचस्प बात यह है कि कर्ज के संकट से जूझ रही भूषण स्टील के शेयरों में भी तेजी दिखी है। जानकारों का मानना है कि इसकी वजह आर्सेलर मित्तल की ओर से कंपनी के अधिग्रहण में रुचि दिखाना भी हो सकता है।
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 117 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। हालांकि निफ्टी 10,200 के स्तर से नीचे बंद हुआ था। लेकिन, मंगलवार को इसने 10,200 के स्तर को पार कर लिया है।