मुंबई। विदेशी पूंजी प्रवाह, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली के बीच बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को नए उच्चतम स्तर पर बंद हुए। लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 211.16 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 62,504.80 पर बंद हुआ, जो इसका रिकॉर्ड उच्च स्तर है।
दिन के दौरान एक समय सेंसेक्स 407.76 अंक या 0.65 प्रतिशत उछलकर अपने 62,701.40 के शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 50 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 18,562.75 पर बंद हुआ, जो इसका रिकॉर्ड उच्च स्तर है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे अधिक 3.48 प्रतिशत की छलांग लगाई, उसके बाद नेस्ले, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक का स्थान रहा। टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछड़ गए।
एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोप में इक्विटी एक्सचेंज दोपहर के कारोबार में नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को निचले स्तर पर समाप्त हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 3.11 फीसदी की गिरावट के साथ 81.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक 369.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
मजबूत हुआ रुपया
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 81.66 पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है, जिससे सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की तेजी के साथ 81.66 पर बंद हुआ। कमजोर अमेरिकी मुद्रा और विदेशी फंड प्रवाह ने भी घरेलू इकाई को समर्थन दिया।