आईएएस की पत्नी सहित 7 जनों की 100 करोड़ की जमीन अटैच

0
844

आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति मामले में कार्रवाई, खरीद-बेचान पर रोक

जयपुर । बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। जयपुर में सिरसी रोड स्थित 21 बीघा जमीन को अटैच किया है। इसकी कीमत 100 करोड़ रु. से अधिक आंकी जा रही है।

इनमें आईएएस ओपी यादव की पत्नी लक्ष्मी यादव, सरकारी डॉक्टर गुलाब यादव समेत कमलेश यादव, विनीता यादव, सविता यादव, पृथ्वी सिंह सहित अन्य के नाम सामने रहे हैं। विभाग ने जमीन के खरीद-बेचान पर रोक लगा दी है।

आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत एसडीआरआई की सिफारिश पर रविवार को यह कार्रवाई की। 1985-86 में रामू राम यादव ने यह जमीन खरीदी थी। बाद में इसे सात लोगों के नाम गिफ्ट कर दिया।

इसमें दो बीघा आठ बिस्वा जमीन अारएएस से प्रमोटी आईएएस आेपी यादव की पत्नी लक्ष्मी के नाम है। दो बीघा 8 बिस्वा सरकारी डॉक्टर गुलाब यादव के नाम है। आयकर विभाग का मानना है कि इस जमीन का कागजी मालिक रामू राम यादव आज अस्तित्व में ही नहीं है।

मौके पर पत्नी का कब्जा नहीं है : आईएएस
आईएएस ओपी यादव का कहना है कि उनकी पत्नी को यह जमीन गिफ्ट में दी गई थी। पत्नी ने कोर्ट में काफी पहले ही यह लिखकर दे दिया था कि उनके नाम से जमीन का म्यूटेशन किया जाए। मौके पर पत्नी का कब्जा भी नहीं है।

पारिवारिक विवाद के कारण किसी ने एसडीआरआई में शिकायत की, जिसके बाद आयकर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई।