बिकवाली से सेंसेक्स 519 अंक लुढ़क कर 61,144 पर, निफ्टी 18,200 से नीचे बंद

0
207

मुंबई। विदेशी निवेशकों की बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स 518 अंक से अधिक टूट गया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 518.64 अंक यानी 0.84 प्रतिशत टूटकर 61,144.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 604.15 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 147.70 अंक यानी 0.81 प्रतिशत टूटकर 18,159.95 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, विप्रो और टाटा स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावरग्रिड शामिल हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट घरेलू अर्थव्यवस्था के लिये काफी सकारात्मक है। हालांकि, वैश्विक बाजारों में चुनौतियों के कारण बाजार में स्थिति अनुकूल नहीं रही।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का मौद्रिक नीति के स्तर पर कड़ा रुख जारी रहने की आशंका और चीन में कोविड महामारी को लेकर पाबंदियों से अंतरराष्ट्रीय बाजार पर असर पड़ा है।’’

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘‘निफ्टी लगातार तीसरे दिन नुकसान में रहा। वैश्विक स्तर पर निवेशक चीन में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये नई पाबंदियों के आर्थिक प्रभाव को लेकर चिंतित हैं।’’

बीएसई ‘मिडकैप’ और ‘स्मॉलकैप’ क्रमश: 0.15 प्रतिशत और 0.01 प्रतिशत नुकसान में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 751.20 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

विदेशी बाजार का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा। यूरोप में बाजार शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहे। अमेरिका में वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को बढ़त में रहा था।