श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यवसायिक संघ का शपथ ग्रहण
कोटा। श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यवसायिक संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को छावनी स्थित एक होटल पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा को राज्य की प्रमुख आर्थिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए संयुक्त प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि यहां खनन, कृषि उत्पाद, कोचिंग एवं औद्योगिक विकास की भरपूर संभावनाएं हैं। आर्थिक संबलता किसी भी शहर के रोजगार के संसाधन विकसित करती है।
माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ सदैव शहर के विकास एवं यहां की अर्थव्यवस्था से संबंधित मसलों पर तत्परता से कार्य करता है। जैन व माहेश्वरी ने श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यावसायिक संघ के निर्विरोध चुनाव संपन्न करने पर अध्यक्ष अरुण जैन और सचिव निर्मल जैन सहित पूरी कार्यकारिणी को बधाई दी।
इस अवसर पर श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र ने कहा कि निर्विरोध चुनाव होने से संगठन मजबूत होता है। पिछले 2 साल के कोरोना के बाद सर्राफा व्यवसाय का इस वर्ष बहुत अच्छा कारोबार चल रहा है ।
श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अरुण जैन एवं सचिव निर्मल ने कहा कि हमारी संस्था के पिछले कई वर्षों से निर्विरोध चुनाव संपन्न हो रहे हैं और हम एक परिवार की तरह कार्य करते हैं। व्यापार महासंघ का हमें सदैव सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।
इस अवसर पर अतिथियों ने श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यवसायिक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी जिसमें अध्यक्ष अरुण जैन, सचिव निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष रमेश सोनी सह सचिव नरेंद्र जैन दमदमा, कार्यकारणी सदस्य राकेश गौतम, रोहित अग्रवाल, नकुल सोनी, भानु जैन, प्रभात मित्तल, दीपक मेवाडा को शपथ दिलाई।
समारोह में श्री सर्राफा बोर्ड पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी, सूरज प्रकश गोयल, सचिव विवेक कुमार जैन, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, श्री स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के सचिव राजेंद्र सोनी, कोटा ज्वेलर्स एसोसिएशन के सचिव ओम जैन, कोटा सर्राफा संघ रामपुरा के अध्यक्ष भगवान लड्ढा, सचिव लेखराज गौतम छावनी व्यापार संगठन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, न्यू कोटा सर्राफा संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, चौथ माता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य सोनू सहित कई सर्राफा संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल थे।