–कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राज्य सरकार की ओर से संचालित नवजीवन योजना से ऐसा बदलाव आया कि जो परिवार पहले अवैध शराब का कारोबार करते थे, उनके बच्चे अब धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल रहे हैं।
राजस्थान में कोटा जिले में झालावाड़ रोड पर स्थित जगपुरा गांव में सोमवार को एक निजी विद्यालय में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ऐसे ही परिवारों के बच्चों को धाराप्रवाह तरीके से अंग्रेजी में अपने विचार व्यक्त करते सुना तो नवजीवन योजना के कारण बच्चों के जीवन में आए बदलाव को देखकर जिला कलक्टर समेत वहां मौजूद अन्य अधिकारी अभिभूत हो गए।
कोटा शहर से महज कुछ किलोमीटर दूर झालावाड़ रोड केआसपास बसे तकरीबन 10 गांव के 852 परिवार पहले अवैध शराब के कारोबार में लिप्त थे। इन परिवारों को आपराधिक गतिविधियों से दूर करने के लिए जब प्रशासन ने अभियान छेड़ा और इसी के तहत राज्य सरकार की नवजीवन योजना से इन परिवारों के घरों में शिक्षा का उजियारा फ़ैला तो जीवन शैली में आमूलचूल बदलाव आ गया।
इसकी झलक जगपुरा के इस विद्यालय में आयोजित बाल मेले में देखने को मिली है जिसमें इन्हीं परिवार के बच्चे अपनी प्रस्तुतियां देते समय धाराप्रवाह अंग्रेजी में बोल रहे थे और कार्यक्रम के बारे में श्रोताओं को जानकारी दे रहे थे तो समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ओपी बुनकर सहित वहां मौजूद अन्य अधिकारी और श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
इस मौके पर अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्रीमती सुनीता डागा ने कहा कि इन गांवों में शिक्षा ही जीवन में बदलाव का सबसे बड़ा जरिया बनी है और नवजीवन जैसी सरकारी योजनाओं ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस मौके पर के बच्चों ने भी नवजीवन योजना के कारण उनके जीवन में आए आमूलचूल परिवर्तन को धाराप्रवाह अंग्रेजी में बयां किया।
इस बीच भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयन्ती पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उनका स्मरण किया गया। कार्यक्रमों का शुभारंभ नयापुरा स्थित नेहरू उद्यान में पुष्पांजलि कार्यक्रम से हुआ। यहां खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, जिला कलक्टर ओपी बुनकर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) राजकुमार सिंह, उपायुक्त नगर निगम गजेन्द्र सिंह, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, डॉ. जफर मोहम्मद, नरेश विजयवर्गीय, संदीप दिवाकर एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सूचना केन्द्र में लगाई प्रदर्शनी में नेहरू की राजस्थान यात्रा को चित्रों के माध्यम से दर्शाते हुए यात्रा वृतान्तों को जीवंत किया गया है जिसमें राजस्थान गठन का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ से लेकर कोटा में बैराज का उद्घाटन, कैथून में कोटा डोरिया साड़ी के बुनकरों से मिलते हुए, उदयपुर एवं जैसलमेर यात्रा के दौरान स्थानीय नागरिकों से मिलते, ऊंट की सवारी करते रोमाचिंत करने वाले फोटोग्राफ दर्शाये गये है।
इस अवसर पर खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कहा कि देश के नवनिर्माण एवं स्वतंत्रता आंदोलन में नेहरू का योगदान अतुलनीय रहा है। नेहरू ने कोटा बैराज के उद्घाटन कर एवं कोटा डोरिया के बुनकरों से मिलकर कोटा का मान बढ़ाया था। पंचायत समिति लाड़पुरा के विकास हॉल में लगे बाल मेले में पोषाहार के व्यंजनों की स्टॉल लगाई गई। आंगनबाड़ी के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां हुई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।