सेंसेक्स 203 अंक उछलकर 59,900 के पार बंद और निफ्टी 17,786 पर

0
145

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 203 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,959 अंक और निफ्टी 49 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17,786 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार की आज शुरुआत सकारात्मक हुई थी और कारोबारी सत्र समाप्त होने तक ये सिलसिला जारी रहा। एनएसई पर 722 शेयर बढ़कर और 1238 शेयर गिरकर बंद हुए।

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को आखिरी एक घंटे में ऑटो और ऑयल व गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो में 1.75 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.03 प्रतिशत की बढ़त दिखी। वहीं, निफ्टी बैंक, आईटी, मेटल, रियल्टी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट दिखी।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में आज मारुती सुजुकी, रिलायंस, अपोलो हॉस्पिटल, एनटीपीसी हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, बजाज ऑटो, टाइटन और यूपीएल बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, ग्रासिम, सन फार्मा, डिवीस लैब्स, एक्सिस बैंक गिरावट के साथ बंद हुए हैं।