इंदौर मंडी और किराना बाजार में अवकाश रहा, मसूर दाल के भाव में सुधार

0
295

इंदौर। स्थानीय दाल चावल बाजार में बुधवार को ग्राहकी अच्छी रहने से मसूर की दाल में मंगलवार की तुलना में सुधार रहा । विजयदशमी के अवसर पर संयोगिता गंज अनाज मंडी और किराना बाजार में अवकाश रहा।

दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9300 से 9400 तुअर दाल फूल 9800 से 10000, तुअर दाल बोल्ड 10800 से 11000, आयातित तुअर दाल 8900 से 9000, चना दाल 6000 से 6500, मसूर दाल 7300 से 7600, मूंग दाल 8700 से 9000, मूंग मोगर 9200 से 9500, उड़द दाल 8900 से 9200, उड़द मोगर 9200 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल: बासमती (921) 10500 से 11500, तिबार 8500 से 9500, दुबार 7500 से 8000, मिनी दुबार 6500 से 7500, मोगरा 4000 से 6000, बासमती सैला 7500 से 9500, कालीमूंछ 7500 से 8000 राजभोग 6800 से 7000, दूबराज 3500 से 4500, परमल 2550 से 2700, हंसा सैला 2500 से 2675, हंसा सफेद 2450 से 2500, पोहा 4200 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल।