सोने का भाव 50 हजार रुपये के नीचे आया, जानिए कितना हुआ सस्ता

0
284

नई दिल्ली। सर्राफा बाजारों में लंबे समय बाद सोना 50 हजार के नीचे आया है। सोना खरीदने वालों के एक खुशखबरी से कम नहीं है। सोना जहां गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले सस्ते रेट पर खुला तो चांदी के रेट भी गिरे हैं। गुरुवार को 24 कैरेट सोना 49918 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद भाव से 382 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

वहीं, चांदी 94 रुपये टूटकर 56256 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6336 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19752 रुपये सस्ती है।

इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 49718 रुपये पर है। वहीं, 22 कैरेट 45725, जबकि 18 कैरेट 37439 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29202 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

सोना-चांदी जिस रेट पर खुलते हैं, उससे कहीं अधिक दाम आपको देना पड़ता है। मसलन इसमें जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज तो जुड़ता ही है, साथ में ज्वेलर का मुनाफा भी ऐड होता है। ऐसे में आज आइए आपको बताते हैं कि जीएसटी औल ज्वेलर का एक अनुमानित मुनाफा जोड़ने के बाद आपको IBJA द्वारा जारी रेट से कितना अधिक चुकाना पड़ता है…

आज 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1497 रुपये जोड़ने के बाद इसका रेट 51415 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 56557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 57943 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 63738 रुपये में देगा।

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 56557 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 47096 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 51806 रुपये का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 38562 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 42418 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव GST के साथ यह 30078 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33085 रुपये का पड़ेगा।