Realme C30s स्मार्टफोन आज होगा भारत में लांच, जानें फीचर्स

0
163

नई दिल्ली। Realme कंपनी आज भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक नया बजट रेंज फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रही है। Realme C30s एक किफायती फोन हो सकता है। कंपनी ने बताया है कि फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया होगा। बता दें कि इसमें सिंगल रियर कैमरा कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। जानिए Realme C30s के संभावित फीचर्स और संभावित कीमत।

संभावित फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.7% फीसद है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसॉक T612 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें सिंगल स्पीकर ग्रिल दिया गया है। साथ ही टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। यह 8.5mm पतला है। यह फोन एंटी-स्लिप डिजाइन के साथ आता है।

संभावित कीमत: Realme C30s को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 7,999 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं, इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है जिसकी कीमत 8,799 रुपये हो सकती है। इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।