नई दिल्ली। स्कोडा कम्पनी ने अपनी इलेक्ट्रिक 7-सीटर एसयूवी कॉन्सेप्ट विजन 7एस से पर्दा उठा दिया है। इस गाड़ी के साथ कंपनी ने अपनी नई डिजाइन फिलॉसफी दिखाने की कोशिश की है। Skoda Vision 7S कंपनी के 2026 तक तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने के प्लान का हिस्सा है। Skoda Vision 7S में 14.6-इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले दिया गया है।
Skoda Vision 7S में 89kWh बैटरी पैक दिया है, यह एकबार फुल चार्ज करने पर 600 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। इस गाड़ी में फॉक्स स्किड प्लेट्स, सात वर्टिकल स्लिट्स और ब्लैक-आउट व्हील आर्च दिया गया है। इसके रियर सेक्शन में टी-डिजाइन किए गए टेललैंप है।
इस एसयूवी को फॉक्सवैगन ग्रुप के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स (एमईबी) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। अभी इस इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फॉक्सवैगन, ऑडी द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
स्कोडा 2030 तक यूरोप में 70 प्रतिशत से ज्यादा इलेक्ट्रिक मॉडल लाना चाहती है। इसके अलावा कंपनी सुपर्ब और कोडिएक के नए-जनरेशन मॉडल को अगले साल की दूसरी छमाही में पेश करेगी, इसके बाद 2024 में नई ऑक्टेविया को लाया जाएगा।