कोटा में बीएमडब्लू मोबाइल स्टूडियो का आयोजन आज और कल

0
1199

कोटा। बीएमडब्लू मोबाइल स्टूडियो का शनिवार और रविवार को होटल मैनाल रेसीडेंसी बून्दी रोड़ पर आयोजन किया जायेगा। आॅल न्यू बीएमडब्लू 5 सीरीज़ और बीएमडब्लू एक्स डिस्प्ले किये जायेंगे।

]जबकि बीएमडब्लू मोबाइल स्टूडियो में आने वाले आॅटोमोबाइल के शौकीनों के लिए बीएमडब्लू 3 सीरीज़, बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रान टुरिस्मों, आॅल न्यू बीएमडब्लू 5 सीरीज, बीएमडब्लू एक्स1, बीएमडब्लू एक्स3 और बीएमडब्लू एक्स5 टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होंगे। बीएमडब्लू मोबाइल स्टूडियो का कोटा में सांघी क्लासिक द्वारा आयोजन किया जा रहा है।

बीएमडब्लू मोबाइल स्टूडियो एक स्टेटआॅफ द आर्ट मोबाइल स्ट्रक्चर है, जिसमें दो कार डिस्प्ले रिसेप्शन एरिया बीएमडब्लू लाइफ स्टाइल कलेक्शन और एक लाउंज है। इसके माध्यम से ग्राहकों को बीएमडब्लू सेडान एवं स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल के परफाॅर्मेंस का अनुभव करने का मौका मिलेगा।

व्यावहारिक ड्राइविंग अनुभव लेने के बाद ग्राहक सेल्स एक्सपर्ट से अपने सवालों के जवाब एवं रुचियों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। विशेषज्ञ कारों की सभी स्पेसिफिकेशनए टेक्नोलाॅजी और विशेषताओं पर परामर्श प्रदान करते हैं।