भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर एसी बस नितिन गडकरी ने लॉन्च की

0
217

नई दिल्ली। अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च कर दिया है। यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर एसी बस है।

250 किलोमीटर की रेंज: अभी तक, स्विच यूनाइटेड किंगडम में अपनी ट्विन-फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बसों को चला रहा है। इस इलेक्ट्रिक डबल-डेकर एसी बस EiV22 में 231 kWh की बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए डुअल गन चार्जिंग सिस्टम है। कंपनी के अनुसार ये बस एकबार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

कंपनी ने बताया कि उसे मुंबई में 200 इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बसों का ऑर्डर मिला है और वह देश में इलेक्ट्रिक डबल-डेकर सेगमेंट में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है।

इस साल अप्रैल में, स्विच मोबिलिटी ने भारत और यूके में इलेक्ट्रिक बसों और हल्के कमर्शियल व्हीकल की एक सीरीज डेवल्प करने के लिए 300 मिलियन पाउंड के निवेश की घोषणा की थी। स्विच EiV 22 को भारत के लिए डिजाइन और डेवल्प किया गया है। कंपनी को विश्वास है कि EiV 22 पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में सफलता हासिल करेगी।