मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मुंबई स्टॉक मार्केट का सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक का उछल दिखा है, सोमवार को सेंसेक्स 253 अंक ऊपर चढ़कर 57,823 के स्तर पर खुला। निफ्टी भी 17,200 के लेवल को पार कर गया है। फिलहाल निफ्टी 17,235 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले, अगस्त महीने के पहले कारोबारी दिन सोमवार को वैश्विक बाजारों से घरेलू बाजारों को अच्छे संकेत मिले।
अमेरिका के बाजारों में लगातार तीसरे दिन मजबूती का माहौल दिखा। डाओ जोंस 315 अंक तक ऊपर उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। Nasdaq में भी 1.9% की बढ़िया तेजी गई। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में ऑटो और फार्मा सेक्टर के शेयर मजबूत प्रदर्शन करते दिख रहे हैं जबकि एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों मे कमजोरी दिख रही है। वहीं नजारा टेक के शेयरों में 11% जबकि पेटीएम के शेयरों में 5% की मजबूती देखने को मिली है।
यूरोपीय बाजारों भी एक से डेढ़ की फीसदी की तेजी देखी गई। एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी करीब 50 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल के भाव 104 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का का भाव बढ़कर 1770 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया।