Infinix Smart 6 प्लस फोन भारत में 8000 रुपये से कम में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

0
316

नई दिल्ली। Infinix कंपनी ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Smart 6 Plus को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लेटेस्ट स्मार्ट सीरीज के फोन में सेल्फी स्नैपर के लिए वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन, प्रोटेक्शन के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। वहीं डुअल कैमरा सेंसर और LED फ्लैश के लिए एक आयताकार मॉड्यूल भी है।

स्पेसिफिकेशंस: Infinix Smart 6 Plus में आपको 6.82-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है जिसमें 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 440nits ब्राइटनेस, 90.66 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 72 प्रतिशत NTSC कलर गैमेट और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है।

  • प्रोसेसर : Infinix Smart 6 Plus में हैंडसेट MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ जोड़ा गया है।
  • स्टोरेज: इसमें 3GB रैम, 64GB स्टोरेज और 3GB वर्चुअल रैम भी मिलता है। बता दें कि इस स्टोरेज तो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी : Infinix Smart 6 Plus एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) आधारित XOS 10.6.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई AC, ब्लूटूथ 5.0, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डीटीएस सराउंड साउंड भी है।
  • कैमरा : Infinix स्मार्ट 6 प्लस में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का रियर कैमरा और एक डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए डुअल LED फ्लैश के साथ फ्रंट में 5MP का स्नैपर भी है।
  • बैटरी: फोन में 8MP का डुअल कैमरा सेंसर, 5MP का फ्रंट कैमरा लेंस और सिर्फ 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी शामिल है।
  • कीमत: इंट्रोडक्टरी ऑफर में Infinix Smart 6 Plus की कीमत 7,999 रुपये है। यह 3 अगस्त से फ्लिपकार्ट के माध्यम सेखरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
  • कलर: इस फोन को मिरेकल ब्लैक और ट्रैंक्विल सी ब्लू कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा।