मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में वीकली एक्सपायरी के दिन शुरुआती कारोबार में हल्की कमजोरी देखने को मिली है। सेंसेक्स गुरुवार को लगभग 100 अंक नीचे लुढ़ककर खुला है जबकि निफ्टी में भी मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। यह भी 16500 के लेवल के नीचे खुला।
हालांकि लाल निशान में कारोबार शुरू होने के बाद बाजार में रिकवरी भी देखने को मिल रही है। 10:50 बजे सेंसेक्स 137.57 अंक उछल कर 55,535.10 पर और निफ़्टी 44.50 अंक बढ़कर 16,565.35 पर कारोबार कर रहा था।
गुरुवार को विप्रो के शेयरों दो प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिल रही है जबकि इंडसइंड बैंक की पहली तिमाही के नतीजे के बाद उसके शेयरों में दो फीसदी तक की उछाल देखी जा रही है। इससे पहले ग्लोबल बाजार में मिलेजुले संकेत देखने को मिले थे।
अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 300 अंकों के दायरे में कारोबार करने के बाद 50 ऊपर चढ़कर बंद हुआ। डाओ जोंस में निचले लेवल से 225 अंकों की रिकवरी होती दिखाई दी। वहीं Nasdaq 1.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन में FIIs ने नकद में 1781 करोड़ रुपए की खरीदारी की, जबकि DIIs ने नकद में 230 करोड़ रुपए की बिकवाली की।