सेंसेक्स 427 अंक उछल कर 54,178 पर बंद, निफ्टी 16,100 के पार

0
141

मुंबई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गुरुवार को कारोबार के अंत में मजबूत होकर बंद हुए। सेंसेक्स 427अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 16,130 के पार बंद हुआ। निफ्टी पर बैंक और आटो इंडेक्स करीब 1.74% और 1.35% मजबूत हुए हैं, जबकि फाइनेंशियल इंडेक्स को भी 1% से ज्यादा मजबूती मिली। मेटल इंडेक्स 3.5% चढ़ा, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए तो FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में 427 अंकों की तेजी रही है और 54,178 के लेवल पर जबकि निफ्टी 143 अंक बढ़कर 16;133 के लेवल पर बंद हुआ। आज के टॉप गेनर्स में टाइटन, टाटा स्टील, LT, इंडसइंड बैंक, M&M, ICICI बैंक और कोटक बैंक शामिल हैं।

टाइटन के शेयर में तेजी रही
टाइटन के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज कंपनी का शेयर 8% से ज्यादा मजबूत होकर 2172 रुपए पर पहुंचा, जबकि बुधवार को यह 2014 रुपए पर बंद हुआ था। असल में टाइटन कंपनी ने फाइनेंशियल इयर 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने डेटा जारी किए हैं, जो बेहद दमदार रहे हैं।