Samsung Galaxy M13 सीरीज की लॉन्चिंग भारत में 14 जुलाई को, जानें फीचर्स

0
235

नई दिल्ली। Samsung Galaxy M13 सीरीज की लॉन्चिंग 14 जुलाई को भारत में होगी। कंपनी इस दौरान Galaxy M13 4G और Galaxy M13 5G को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले, सैमसंग ने Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 के कुछ फीचर्स की जानकारी दी है।

Samsung Galaxy M13 के फीचर्स: Galaxy M13 4G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। हालांकि कंपनी ने कैमरा सेंसर के बारे में किसी भी जानकारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की। लेकिन लीक हुए डिटेल से पता चला है कि फोन में 50MP का मुख्य कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। सैमसंग ने यह भी बताया है कि Galaxy M13 4G में 6000mAh की बैटरी भी होगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, अमेज़न इंडिया की एक माइक्रोसाइट से पता चलता है कि फोन कम से कम दो कलर ऑप्शंस – ग्रीन और डार्क ब्लू में लॉन्च होगा।

दूसरी ओर Galaxy M13 5G में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। Samsung Galaxy M13 5G के साथ आपको 11 5G बैंड के लिए भी सपोर्ट देगा। दोनों ही डिवाइस 12GB तक रैम ऑफर करेंगे, जो फिजिकल रैम और रैम प्लस का कॉम्बिनेशन होगा, जिसे वर्चुअल रैम भी कहा जाता है।

अमेज़न इंडिया माइक्रोसाइट ने यह भी पुष्टि की कि दोनों फोन वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले को स्पोर्ट करेंगे। MySmartPrice की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy M13 5G में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले होगा, जबकि 4G वेरिएंट में 6.6-इंच IPS LCD फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। Galaxy M13 5G एक मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलेगा, जबकि M13 4G में सैमसंग का इन-हाउस Exynos 850 चिपसेट होगा। इन फोन्स 4GB/6GB रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की संभावना है।

संभावित कीमत: भारत में दोनों डिवाइस की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि वे Redmi Note 11, Moto G52, Realme 9i, Poco M4 और अन्य स्मार्टफोन की कीमत के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।