सेंसेक्स 158 अंक की गिरावट के साथ 52749 पर, निफ़्टी 15,700 से नीचे

0
144

मुंबई। शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को सपाट तरीके से हुई है। निफ्टी 15,900 की रेंज में नजर आ रहा है। फ़िलहाल सेंसेक्स 158 अंक की गिरावट के साथ 52,749 वहीं निफ्टी 59.65 अंक लुढ़क कर 15,692.40 पर कारोबार कर रहा है।

इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, श्री सीमेंट और सन फार्मा, D-Mart टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं वहीं जेएसडब्ल्यू, ONGC, Tata Steel, Hindalco टॉप लूजर्स में शामिल हैं। सोमवार को बाजार खुलने पर डीमार्ट में 4% की तेजी जबकि, ओएनजीसी में 3% की गिरावट देखने को मिली है।

एक्सचेंज में निफ्टी प्यूचर्स की कमजोरी सोमवार को भारतीय बाजारों में सुस्ती के संकेत दे रहे हैं। सोमवार को SGX NIFTY 28 अंक (0.18) प्रतिशत नीचे गिरकर 15717.50 पर कारोबार कर रहा है। उम्मीद है कि इससे भारतीय बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिलेगी। सोमवार को एशियाई बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतें नीचे की ओर लुढ़कती दिखी हैं फिर भी बढ़ती महंगाई की आशंकाओं के बीच इसमें अनिश्चितता बनी हुई है।

आपको बता दें कि निफ्टी 50 के डेली चार्ट में शुक्रवार को हैमर जैसा बियरिश कैंडल देखने को मिला था। एनालिस्ट मानते हैं कि निफ्टी इन कंसोलिडेशन रेंज में चल रहा है। इसमें 15500 से 15600 के रेंज पर स्ट्रांग सपोर्ट देखने को मिल रहा है वहीं 15900 से 950 का रेंज एक मजबूत रजिस्टेंस के रूप में दिख रहा है।