लाल निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 259 अंक फिसल कर 52,587 पर

0
218

मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 300 अंक की गिरावट के साथ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15700 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 259.01 अंक टूटकर 52,587.69 के स्तर पर, वहीं निफ्टी 68.85 अंक फिसलकर 115,705.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 1457 अंक की भारी गिरावट के साथ 52,847 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 427 अंक की कमी के साथ 15,774 के स्तर पर बंद हुआ था।