जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति निर्वाचन की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति निर्वाचन की अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी।
नामांकन भरने की अंतिम तिथि 29 जून, नामांकन संवीक्षा 30 जून को व नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 2 जुलाई अधिसूचित की गई है। मतदान प्रकिया, आवश्यकता होने पर, 18 जुलाई को सम्पादित किया जाएगा। इसी तरह, आवश्यकता होने पर, मतगणना 21 जुलाई को की जाएगी।