iPhone SE 2020 15 हजार रुपये से भी कम में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर्स

0
306

नई दिल्ली। क्या आपको पता है फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट और बैंकिंग ऑफर के बाद एक 64GB स्टोरेज वाला आईफोन मॉडल 15 हजार रुपये से कम में मिल रहा है। तो हम आपको बता दें iPhone SE 2020 पर इस समय ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

iPhone SE 3rd Gen या iPhone SE 2022 के लॉन्च के बाद iPhone SE 2020 भारी डिस्काउंट के साथ ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर एंड ऑफ सीजन सेल शुरू होने वाली है, जिसमें iPhone SE (Red, 64 GB) जिसकी एमआरपी ₹39,900 है पूरे 23 फीसदी छूट के साथ मात्र 30,499 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब है कि आप iPhone पर 9,401 रुपये बचा सकते हैं। हालांकि सिक्योर्ड पैकेजिंग फीस के तौर पर फ्लिपकार्ट आपसे 29 रुपये अलग से लेगी।

लेकिन iPhone SE (Red, 64 GB) पर ऑफर यहीं खत्म नहीं होता है। आप पुराने फोन पर एक्सचेंज और बैंकिंग ऑफर भी मिल रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना फोन है, तो आप iPhone SE 2020 की कीमत को 12,500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि कीमत उस स्मार्टफोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है जिसमें आप ट्रेड करने जा रहे हैं।

आईफोन पर मिलने वाले बैंकिंग ऑफर्स की बात करें तो, फोन पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक; आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन 5000 रुपये और उससे अधिक पर 3000 रुपये तक 5 प्रतिशत कैशबैक; और फ्लिपकार्ट पे लेटर के माध्यम से पहले ट्रांजेक्शन पर 100 रुपये की छूट। मान लीजिए कि अगर आपको पूरा एक्सचेंज बोनस और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऑफर मिल जाता है, तो आप इस फोन को मात्र 14,999 रुपये (30499-12500-3000) में खरीद सकते हैं।

  • आपको iPhone SE 2020 के साथ कुछ फ्रीबीज़ भी मिलते हैं। जिसमें डिस्कवरी+ प्लान पर 25 प्रतिशत की छूट; 3 महीने के लिए गाना प्लस सब्सक्रिप्शन; और 999 रुपये कीमत की BYJU’S 3 लाइव क्लासेस शामिल हैं।