मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद दोनों सूचकांक अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 303 अंक या 0.56 फीसदी टूटकर 53,749 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 99 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 16,026 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 288 अंक या 0.53 फीसदी चढ़कर 54,340 के स्तर पर खुला था, वहीं एनएसई के निफ्टी ने 89 अंक या 0.55 फीसदी तेजी लेते हुए 16214 कके स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के समय लगभग 1178 शेयरों में तेजी आई थी और 459 शेयरों में गिरावट आई थी, जबकि 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट्स, डिविस लैब्स, UPL और TCS निफ्टी पर टॉप पर रहे, जबकि बढ़त वाले स्टॉक्स में एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल शामिल रहे।
बैंक को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स जैसे ऑयल और गैस, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गूड्स में गिरावट रही। वहीं आईटी इंडेक्स में 1-3% की गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.9% और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.9% टूटा।