राजस्थान में पेट्रोल पर 2.48, डीजल पर 1.16 रु. वैट घटा, जानें कितना हुआ सस्ता

0
308

नई दिल्ली/ जयपुर। केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अब राजस्थान और केरल सरकार ने भी आज वैट घटाने का फैसला किया है। दोनों राज्य सरकारों के इस फैसले से जनता को डबल राहत मिलने वाली है।

राजस्थान सरकार ने उत्पाद शुल्क में कमी के बाद पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) में 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर की कमी की है।

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, “केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के कारण, राज्य सरकार पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम करेगी। इससे राज्य में पेट्रोल 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।

दूसरी ओर केरल सरकार ने भी पेट्रोल पर 2.41 रुपये और डीजल की कीमतों पर 1.36 रुपये की राहत की घोषणा की है जिससे राज्य की जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है।