नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने गुरुवार को मोटरसाइकिल स्प्लेंडर का स्प्लेंडर + एक्सटीईसी (Splendor+ XTEC) एडिशन को लॉन्च कर दिया है। नई हीरो स्प्लेंडर+ ‘एक्सटीईसी’ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर), फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी लैंप, एक्सक्लूसिव ग्राफिक्स, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए है।
इसके अलावा इसमें साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और हीरो की क्रांतिकारी i3S टेक्नोलॉजी (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए है। नई Hero Splendor+ XTEC को 72,900 रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है। नई स्प्लेंडर+ XTEC 5 साल की वारंटी के साथ आती है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: इस नई मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर के साथ स्प्लेंडर + एक्सटीईसी दिया गया है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले, इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, आरटीएमआई (रीयल टाइम माइलेज इंडिकेटर) और फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके साथ ही इसमें दो ट्रिप मीटर, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए है।
डिजायन और सेफ्टी: इसके LED हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैम्प (HIPL) और नए ग्राफिक्स स्प्लेंडर+ XTEC को एक बेहतरीन नया लुक देते हैं। सेफ्टी के लिहाज से हीरो स्प्लेंडर+ एक्सटीईसी में एक साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन और एक ‘साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ’ दिया गया है। मोटरसाइकिल में बैंक-एंगल-सेंसर भी है।
इंजन और कलर: नया स्प्लेंडर+ XTEC में 97.2cc BS-VI इंजन है। यह नई स्प्लेंडर+ एक्सटीईसी को बेहतर माइलेज देने के लिए i3S पेटेंट टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। यह नई मोटरसाइकिल स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवस ब्लैक, टॉरनेडो ग्रे और पर्ल व्हाइट में चार नए कलर ऑप्शन के साथ आती है।