हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 504 अंक चढ़कर 53297 एवं निफ्टी 15796 पर

0
163

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 78.13 अंक या 0.15 फीसदी ऊपर 52,872 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने मामूली 14 अंक या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

फिलहाल सेंसेक्स 504.12 अंक यानी 0.95% उछलकर 53,297.74 पर और निफ्टी 165.60 (1.05%) अंक की तेजी के साथ 15,947.75 पर कारोबार कर रहा है। बाजार खुलने के साथ लगभग 1545 शेयरों में तेजी आई, 479 शेयरों में गिरावट आई और 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

शुक्रवार को137 अंक टूटकर बंद हुआ था बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 137 अंक टूटकर 52,794 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 26 अंक फिसलकर 15,782 के स्तर पर बंद हुआ था।