Moto G82 स्मार्टफोन के लीक हुए फीचर्स, मिलेगा 50MP कैमरा एवं फास्ट चार्जिंग

0
192

नई दिल्ली। मोटोरोला कम्पनी अपने नए स्मार्टफोन Moto G82 इस महीने के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। फोन की लॉन्च डेट की घोषणा होनी बाकी है। इसी बीच 91 मोबाइल्स ने इस अपकमिंग फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को लीक कर दिया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज सेगमेंट के बेस्ट फीचर दे सकती है।

मोटो G82 के फीचर्स: फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले देने वाली है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह डिस्प्ले टॉप-सेंटर पंच-होल के साथ आएगा और इसमें पतले बेजल्स होंगे। डिस्प्ले में कंपनी 88 पर्सेंट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो देने वाली है। इसकी एक और खास बात है कि इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग दी गई है।

50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा: कंपनी का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।

5000mAh की बैटरी: मोटो का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड My UX पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन की कीमत 15 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।