Nokia G21 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

0
164

नई दिल्ली। नोकिया ने जी सीरीज के तहत नए Nokia G21 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। याद दिला दें कि इस साल फरवरी में नोकिया जी21 को ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था और अब इस हैंडसेट ने भारत में एंट्री कर ली है। बता दें कि कंपनी ने 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 2 ओएस अपडेट देने का भी वादा किया है। आइए जानते हैं Nokia G21 की कीमत और फीचर्स के बारे में-

Nokia G21स्पेसिफिकेशन: इस नोकिया स्मार्टफोन में 6.5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जो 1600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करता है। फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।

5050 एमएएच की बैटरी: फोन में 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Nokia G21 कीमत: इस लेटेस्ट Nokia Mobile फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। ग्राहक इस हैंडसेट को नोकिया की आधिकारिक साइट के अलावा Amazon और Flipkart से खरीद सकेंगे। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, डस्क और ब्लू।