Skoda की Kushaq Monte Carlo नए अवतार में 9 मई को होगी लॉन्च

0
313

नई दिल्ली। स्कोडा अपनी Kushaq एसयूवी का नया Monte Carlo एडिशन 9 मई को लॉन्च करेगी । कंपनी के बाकी मोंटे कार्लो एडिशन की तरह Kushaq Monte Carlo में कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट के साथ-साथ ज्यादा फीचर्स और इंटीरियर अपडेट भी देखने को मिलेगा। यह कार का नया टॉप वेरिएंट बन जाएगा। स्कोडा कुशाक का मोंटे कार्लो ट्रिम इसके वर्तमान टॉप मॉडल से 50 हजार रुपये महंगा हो सकता है। फिलहाल इस एसयूवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है, और 18.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

मोंटे कार्लो एडिशन के साथ, कुशाक में ब्लैक-आउट ORVM हाउसिंग, रूफ रेल, ग्रिल सराउंड, ‘मोंटे कार्लो’ बैज और नए अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। इसमें पूरी तरह ब्लैक केबिन लेआउट, डैशबोर्ड, दरवाजे और सेंटर कंसोल पर रेड इंसर्ट और ब्लैक-रेड सीट अपहोल्स्ट्री के साथ हेडरेस्ट पर ‘मोंटे कार्लो’ लिखा होगा।

फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो इसमें स्लाविया की तरह फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, और वायरलेस चार्जिंग दी जाएगी। सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग, हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल होगा।

इंजन और पावर: रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो को 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150PS/250Nm) के साथ लाया जा सकता है। यह इंजन 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) दोनों ऑप्शन के साथ आएगा। कंपनी एसयूवी के निचले वेरिएंट में 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (115PS/178Nm) भी ऑफर करती है, जो 6-स्पीड MT या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जुड़ा है।