दिल्ली सर्राफा/ चांदी की कीमत में जोरदार तेजी, सोना भी महंगा

0
149

नई दिल्‍ली । सोने की कीमत में बुधवार को बड़ा उछाल आया। चांदी ने भी 1331 रुपये की बड़ी बढ़त दर्ज की। HDFC सिक्‍योरिटीज के मुताबिक सोने की कीमतों में बुधवार को 435 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल दर्ज किया गया। इससे कीमती धातु 52941 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई। सोने की कीमत में उछाल का कारण अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में मेटल प्राइस में तेजी आना रहा है। साथ ही रुपये के गिरने से भी कीमत उछली है। बता दें कि पिछले सत्र में सोने की कीमत 52506 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

HDFC Securities के मुताबिक चांदी की कीमत भी 1331 रुपये बढ़कर 69179 रुपये प्रति किलो हो गई है। जबकि मंगलवार के सत्र में चांदी 67848 रुपये प्रति किलो बोली गई थी। रुपये में 3 पैसे की गिरावट रही है। यह डॉलर के मुकाबले 76.18 रह गया। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने में 1974 डॉलर प्रति औंस की दर से ट्रेडिंग हो रही थी। हालांकि चांदी 25.62 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट थी।

सोना वायदा: HDFC सिक्‍योरिटीज के रिटेल रिसर्च एनालिस्‍ट दिलीप परमार ने कहा कि सोने की कीमत में स्थिरता देखी गई। Comex पर बुधवार को स्‍पॉट गोल्‍ड की कीमत 0.34 फीसद ऊपर 1974 डॉलर प्रति औंस रह गई। उधर, कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों को घटाया, जिससे बुधवार को सोना वायदा 25 रुपये की गिरावट के साथ 52,853 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

चांदी वायदा: वहीं वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 103 रुपये की तेजी के साथ 68,893 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, क्योंकि प्रतिभागियों ने मजबूत हाजिर मांग पर अपना सौदा बढ़ाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई डिलीवरी का अनुबंध 103 रुपये या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,893 रुपये प्रति किलोग्राम पर 7,231 लॉट में रहा।