Vivo Y15s स्मार्टफोन हो गया सस्ता, जानें ऑफर्स के साथ नई कीमत

0
230

नई दिल्ली। Vivo Y15s (2021) फोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। यह फोन वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है। साथ ही इसमें एंड्रॉइड गो एडिशन और ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है। इस फोन को बजट सेगमेंट में पेश किया गया था और अब इसकी कीमत और भी कम हो गई है।

नई कीमत और उपलब्धता: Vivo Y15s की कीमत लॉन्च के समय 10,990 रुपये थी। यह इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की है। लेकिन अब इसे 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 10,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। नई कीमत आज से लागू हो गई है। आज से, स्मार्टफोन नई कीमत के साथ Vivo India ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y15s के फीचर्स: Vivo Y15s एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर काम करात है। इस पर फनटच ओएस 11.1 की स्कीन दी गई है। इसमें 6.51 इंच का एचडी+ (720×1600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 एसओसी पर काम करता है। इसमें 3 जीबी रैम दी गई है और 32GB स्टोरेज दी गई है। साथ ही Vivo Y15s में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी शामिल है।

सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।