भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी, एशियाई विकास बैंक का अनुमान

0
179

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच एक महीने से ज्यादा समय से जारी युद्ध और महंगाई के रूप में इसके असर ने रेटिंग एजेंसियों को विकास दर का अनुमान घटाने के लिए प्रेरित किया है। बुधवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में एशियाई विकास बैंक ने कहा है कि इस साल भारत की विकास दर 7.5 फीसदी रह सकती है।

एडीबी ने बुधवार को वित्त वर्ष 2022-23 में दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के लिए सात प्रतिशत के सामूहिक विकास का अनुमान लगाया है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत है और क्षेत्र में विकास की गतिशीलता काफी हद तक भारत और पाकिस्तान पर निर्भर करती है।

मनीला स्थित मल्टी-लेटरल फंडिंग एजेंसी ने अपनी एडीओ रिपोर्ट में कहा कि इसके अगले वित्त वर्ष में भारत की विकास दर आठ फीसदी बढ़ने की संभावना है। दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के 2022 में सामूहिक रूप से सात फीसदी और 2023 में 7.4 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है।