Realme 9 5G फ़ोन 1500 रुपये से कम में खरीदें, जानिए ऑफर्स

0
200

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू हुई Super R9 Days सेल में आप 11GB तक की रैम वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 9 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 31 मार्च तक चलने वाली इस सेल में फोन की शुरुआती कीमत घटकर 10,999 रुपये हो गई है। खास बात है कि एक्सचेंज के तहत यह फोन केवल 1449 रुपये में भी आपका हो सकता है।

रियलमी का यह फोन दो वेरियंट- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है। फोन का 4जीबी रैम वाला वेरियंट फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये और 6जीबी वाला वेरियंट 17,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। खास बात है कि इन स्मार्टफोन्स पर आपको 3 हजार रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल सकता है। इस इंस्टैंट डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत 1500 रुपये से भी कम की कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर फोन को स्पेशल डिस्काउंट के साथ 13,550 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में अगर आपका पुराना फोन अच्छी हालत में है, तो आपको उसके बदले पूरी एक्सचेंज वैल्यू यानी 13,550 रुपये का ऑफ मिल सकता है। ऐसे में फोन के 4जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 14,999 से घटकर 1449 रुपये हो जाएगी।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश के साथ आता है। 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 11जीबी तक की डाइनैमिक रैम को भी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।