कोटा के बाजारों को समस्या रहित किए जाने के प्रयास होंगे: धारीवाल

0
246

कोटा। रामपुरा व्यापार समिति का होली स्नेह मिलन समारोह रविवार को रामपुरा स्थित डीसेंन्ट स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शांति धारीवाल ने कहा कोटा में चल रहे विकास कार्यों के साथ-साथ यहां के बाजारों को मूलभूत सुविधाएं एवं समस्या रहित बनाने के प्रयास होना चाहिए।

धारीवाल ने कहा कि व्यापारी अपनी समस्याएं बताएं। हम उनको दूर करने का पूरे प्रयास करेंगे। हमारा उद्देश्य है कोटा शहर सभी सुविधाओं युक्त बेहतरीन शहर के रूप में आने वाले समय में जाना जाए, जिससे पूरे भारतवर्ष के पर्यटक कोटा की ओर आकर्षित हो सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोटा की पहचान अपने आप में राज्य में अलग शहर के रूप में सामने आएगी।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के प्रयासों से कोटा में चल रहे विकास कार्यों का स्वरूप अब सामने आने लगा है। आने वाले समय में पर्यटन शहर के दृष्टिकोण से जाना जाएगा। कोटा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बाजारों को भी स्मार्ट सुव्यवस्थित एवं सुविधा युक्त एवं समस्या रहित होना अति आवश्यक है। इसके लिए ट्रेडवाइज बाज़ारों की स्थापना हो. साथ ही यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित हो, बाजार अतिक्रमण मुक्त हो। सभी मूलभूत सुविधाएं बाजारों में उपलब्ध हो इसके लिए कोटा व्यापार महासंघ एवं क्षेत्रीय व्यापार संघ नगर निगम, नगर विकास न्यास एवं प्रशासन को संपूर्ण सहयोग करने को तैयार है।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि कोरोना काल में हुए व्यापारियों को भारी नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं हुई है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कहा कि 2 साल के कोरोना काल में कोटा व्यापार महासंघ द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के भरपूर प्रयास किए गये । अब धीरे-धीरे बाजार पटरी पर आने लगा है उन्होंने कहा कि मैं सदैव कोटा की समस्याएं के निराकरण के लिए आपके साथ हूँ
इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर रामपुरा व्यापार समिति के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता एंव सचिव राम लाल नागर ने रामपुरा बाजार के विकास के लिए एवं जयपुर गोल्डन पर पार्किंग शुरू करने के लिए 10 सूत्रीय ज्ञापन स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को सौंपा। कोटा में चल रहे विकास कार्यों के लिए कोटा व्यापार महासंघ एवं रामपुरा व्यापारी समिति ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष बनने पर पंकज मेहता को साफा शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।