रंगोत्सव के दिन कोटा पहुंचेंगे लोकसभा अध्यक्ष बिरला, अपनों के साथ मनाएंगे होली

0
182

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होली का त्यौहार कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ मनाएंगे। स्पीकर बिरला धुलंडी के दिन संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रवास पर कोटा पहुंचेंगे।

लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला 17 मार्च की रात निजामुद्दीन-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस से रवाना होकर शुक्रवार तड़के 3:40 बजे कोटा पहुंचेंगे। वह सुबह कैंप कार्यालय में ही क्षेत्र के लोगों के साथ होली का त्यौहार मनाएंगे।

स्पीकर बिरला उसी दिन शाम 7:30 बजे कैथून में आयोजित किए जा रहे विभीषण मेले में हिरण्यकश्यप के पुतला दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला 19 मार्च को कैंप कार्यालय में आमजन से मिलेंगे 20 मार्च की शाम 7 बजे एयरपोर्ट के सामने स्थित शुभम गार्डन में अग्रवाल समाज के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। उसी दिन रात को मेवाड़ एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।