कोटा। शहर के इन्द्रविहार क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक की इंद्राविहार ब्रांच का शुभारंभ सोमवार को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने किया। इस मौके पर माहेश्वरी ने कहा कि इंद्रा विहार, राजीव गांधी नगर कोचिंग एरिया है। यहां प्राइवेट सेक्टर की बैंक खुलना विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। उन्होने बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने में एचडीएफसी बैंक हमेशा से ही अग्रणी रहा है।
एचडीएफसी बैक प्रबंधक दिनेश शर्मा ने कहा कि कोटा शहर में यह एचडीएफसी बैंक की सातवीं एवं हाड़ौती में 20वीं ब्रांच है। आगामी समय ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए और ब्रांच खोलना प्रस्तावित है।
एचडीएफसी बैंक के कलस्टर हैड नितिन डागा ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस क्षेत्र में कोचिंग के विद्यार्थी और अभिभावक बड़ी संख्या में रहते हैं। कोचिंग क्षेत्र में विद्यार्थियों व अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह ब्रांच खोली गई है। हमें विश्वास है कि बैंक स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकेगा।