दशहरा मैदान में आ डटा रावण का कुनबा, दहन आज

0
2704

राजसी वैभव के साथ आज शाम को गढ़ पैलेस से निकलेगी भगवान लक्ष्मीनारायणजी की सवारी, विदेशी सैलानी भी होंगे शरीक

– कमलसिंह यदुवंशी,
कोटा। नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 124वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में शनिवार देर शाम 7 बजकर 21 मिनट से 7 बजकर 41 मिनट के मध्य मुहुर्त के हिसाब से रावण दहन होगा। इससे पहले शाम 6 बजकर 11 मिनट पर गढ़ पैलेस स्थित दरखाने से भगवान लक्ष्मीनारायणजी की सवारी रवाना होगी, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए दशहरा मैदान के रावण चौक पहुंचेगी।  यहां रावण कुनबे का दहन होगा।

कोटा राजपरिवार के पूर्व महाराव सहित हाड़ौती भर से रियासत के पूर्व जमींदार, राजपूत सरदार परम्परागत राजसी वेशभूषा में नजर आएंगे। शाम 6 बजकर 11 मिनट पर दरीखाने से सवारी आरंभ होगी। यहां रीति-रिवाज अनुसार खेजड़ी के वृक्ष का पूजन होगा। इसके बाद भगवान लक्ष्मीनारायणजी की सवारी रवाना होगी। हजारों की तादाद में लोग इस उत्सव में भागीदार होंगे।

यह रहेंगे सवारी के मुख्य आकर्षण
अतिरिक्त मेला अधिकारी व एसी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि भगवान लक्ष्मीनारायणजी की सवारी गढ़ पैलेस स्थित दरीखाने से शाम 6 बजकर 11 मिनट पर रवाना होगी, जो गढ़ के बाहर रामतलाई मैदान से आने वाले झांकियों के साथ शामिल हो जाएगी।

सवारी में 05 झाकियां घोड़ा बग्घी में, 80 वानर सेना पैदल साज सज्जा सहित, 80 रावण सेना पैदल साज सज्जा सहित, 01 काली माता साज सज्जा सहित, 01 हाथी मय साजदार एवं महावत् सिंहासन सहित, 20 घोड़े रावण सेना के पात्र साज सज्जा सहित, 20 नगाडे मय साउण्ड, 01 ऊँट गाड़ी मय बडे नगाडे वाले होंगे। 

06 जीवंत झांकियां, रावण जटायू युद्ध पैदल, 02 तुरही मय साज के, 01 कच्छी घोड़ी का एक दल 7 व्यक्तियों का, 02 बैण्ड, 20 महिला व 5 पुरुष कलाकार मय साउण्ड कंजरी चकरी नृत्य मय वेशभूषा में पुलिस एवं आर.ए.सी. का बैंड आकर्शण का केंद्र रहेंगे।

72 फीट का रावण घुमाएगा तलवार
अतिरिक्त मेला अधिकारी व अधीक्षण अभियंता प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को रावण कुनबा मैदान में आ डटा। देर रात तक रावण के अट्हास सुनाई देने लग गए। शनिवार देर शाम मुहुर्त के हिसाब से रावण दहन होगा। शुक्रवार सुबह से ही रावण कुनबे को खड़ा करने का कार्य आरंभ हुआ।

रावण कुनबे को अलग-अलग हिस्सों में लेकर आए। करीब 150 जनों की टीम रावण कुनबे को खड़ा करने में शाम तक जुटी रहीं। मेला अधिकारी व उपायुक्त नरेश मालव ने बताया कि इस दफा भी रावण की लंबाई 72 फीट व कुंभकर्ण व मेघनाथ की लंबाई 45 फीट हैं।

रावण दहन के दौरान रावण तलवार चलाने के साथ-साथ गर्दन घुमाएंगा ओर चक्र भी चलाएंगा। दहन के दौरान रंगीन आतिशबाजी के नजारे देखने को मिलेंगे। रावण खड़ा करने में निगम के सभी अनुभागों की टीम जुटी। रावण को खड़ा करने में क्रेन की सहायता ली गई।

स्पेन से आए दो सैलानी
कोटा का दशहरा अब सरहद पार से भी पर्यटकों को लुभाने लगा है। रावण कुनबे को खड़ा करने का दृश्य देखने के लिए स्पेन से दो सैलानी भी आए। स्पेन से आए मिस्टर परवेन ने बताया कि वो पहली बार राजस्थान घूमने आए। कोटा दशहरा के बारें में इंटरनेट पर जानकारी मिली थी। आज रावण को प्रत्यक्ष देखकर काफी अच्छा लगा। इतना बड़ा मेला पहली बार देखेंगे।

रावण दहन से पूर्व होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेला आयोजन समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला ने बताया कि रावण दहन से पहले शाम 5 बजे मेला प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उत्तरप्रदेश की कलाकार वंदना मिश्रा व साथी कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। मंच से पारंपरिक गाने, अवधि भाषा के गाने, सूफी गायन, बॉलीवुड गायन, कत्थक सहित अन्य प्रस्तुतियां देखने व सुनने को मिलेगी।

रामलीला के कलाकारों को देंगे सम्मान
महापौर महेश विजय ने बताया कि एबीवीपी चैनल की ओर से देशभर की रामलीलाओं का कवरेज कर लाइव टेलीकास्ट किया गया है। कोटा की रामलीला को देश की बेहतर रामलीलाओं में शामिल किया है। दहन से पूर्व एबीवीपी के राजस्थान प्रभारी मनीष शर्मा रामलीला कलाकारों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

यह जनप्रतिनिधि करेंगे सिरकत
अतिरिक्त मेला अधिकारी व एसी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि रावण दहन के अवसर पर मुख्य अतिथि कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिरला व विशिष्ट अतिथि होंगे। लाड़पुरा विधायक भवानीसिंह राजावत, कोटा उत्तर के विधायक प्रहलाद गुंजल, कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, रामगंजमण्डी की विधायक चन्द्रकांता मेघवाल शामिल होंगे।

इसके अलावा यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इस मौके पर महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनिता व्यास, मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, उपायुक्त राजेश डागा, मेला समिति सदस्य महेश गौतम लल्ली, रमेश चतुर्वेदी, नरेंद्र हाड़ा, भगवान स्वरूप गौतम, विकास तंवर, कृश्ण मुरारी सामरिया, मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी सहित निगम के पार्शद, अधिकारी, कर्मचारी व आमजन शामिल होंगे।

अब तक मेले से राजस्व में मिले 1.17 करोड़ 
राजस्व समिति अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली ने बताया कि मेला दशहरा 2017 के तहत मेला परिसर में लगने वाली दुकानों, झूलों व अन्य से निगम को अब तक एक करोड़ 17 लाख 83 हजार 461 रूपए का राजस्व मिला है। इसमें 50 लाख का राजस्व और मिलने की संभावना है।