यूक्रेन पर रूस के हमले से अंबानी-अडानी के उड़ गए 88 हजार करोड़ रुपये

0
351

नई दिल्ली। यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई (Ukraine crisis) से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2700 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस भारी गिरावट से निवेशकों को 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। देश के दो सबसे बड़े रईसों मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) को कुल 88 हजार करोड़ रुपये का झटका लगा।

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक एशिया और भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गुरुवार को 5.25 अरब डॉलर की गिरावट आई। अब उनकी नेटवर्थ 84.6 अरब डॉलर रह गई है। हालांकि वह अब भी दुनिया के अरबपतियों की सूची में 10वें नंबर पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.34 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

अडानी की नेटवर्थ
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में गुरुवार को 6.43 अरब डॉलर की गिरावट आई। भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस अडानी की नेटवर्थ अब 80.6 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.09 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वह अभी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अंबानी से एक स्थान नीचे 11वें नंबर पर हैं।

गुरुवार को भारतीय निवेशकों को जहां तगड़ा झटका लगा, वहीं अमेरिकी रईसों को काफी फायदा हुआ। अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले लेकिन दिन चढ़ने के साथ वहां रिकवरी देखने को मिली। अंत में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। इससे खासकर टेक कंपनियों अमेरिकी रईसों की नेटवर्थ में तेजी आई।

अमेरिकी रईसों की चांदी
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ में गुरुवार को 8.49 अरब डॉलर की तेजी आई। वह 207 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे बड़े रईस बने हुए हैं। ऐमजॉन के जेफ बेजोस की नेटवर्थ भी गुरुवार को 6.47 अरब डॉलर उछली और वह 176 अरब डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस हैं।

फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड आरनॉल्ट (148 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (124 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं। अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज (Larry Page) 118 अरब डॉलर के साथ इस सूची में पांचवें

कौन-कौन हैं टॉप टेन में
गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 113 अरब डॉलर के साथ छठे, जाने माने निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) 112 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ सातवें, अमेरिकी बिजनसमैन तथा निवेशक स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 106 अरब डॉलर के आठवें और लैरी एलिसन 92.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें स्थान पर हैं।