कोटा दशहरा मेले में रावण दहन कल शाम

0
2293
  • मुहूर्त : कल शाम 7.21 से 7.41 बजे के बीच होगा रावण दहन

  • गर्दन घुमाते हुए अट्‌टहास करेगा रावण

  • रावण 72 फीट, कुंभकर्ण मेघनाद के पुतले 40-40 फीट के होंगे

कोटा । राष्ट्रीय दशहरा मेले में रावण दहन इस बार 30 सितम्बर को मुहूर्त के हिसाब से शाम 7.21 बजे से 7.41 बजे के बीच होगा। शुक्रवार को रावण, मेघनाद कुंभकर्ण के पुतलों को मैदान में खड़ा करने के लिए गुरूवार को देर रात तक लकड़ी का पेड़ा बांधने की कार्रवाई की जाती रही।

अतिरिक्त मेला अधिकारी एसी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि 30 सितम्बर की शाम को मुहूर्त के हिसाब से रावण दहन होगा। दहन से पहले गढ़ पैलेस से भगवान लक्ष्मीनारायण की सवारी शाम 6 बजकर 11 मिनट पर रवाना होगी। रावण दहन के दिन सुरक्षा की दृष्टि से निगम प्रशासन ने रावण चौक के आसपास पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।

दहन के दौरान दर्शकों को किसी तरह से कोई व्यवधान पहुंचे इसके लिए रावण कुनबे के आसपास बैरिकेड्स लगेंगे सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे। मेलाध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला ने बताया कि इस बार रावण के पुतले की ड्रेस में बदलाव किया है। साथ ही वो तलवार चलाएगा, आंखें मटकाएगा, गर्दन घुमाएगा और अट्‌टहास करेगा। कुंभकर्ण मेघनाद भी तलवार घुमाते नजर आएंगे।