जयपुर। REET 2022: राजस्थान शिक्षा विभाग ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) रीट 2021 पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 32,000 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है।
राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के लिए अभ्यर्थी आज (10 जनवरी) से 9 फरवरी तक राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 32 हजार पदों में 31 हजार पद सामान्य शिक्षक और एक हजार विशेष शिक्षक के हैं। कुल पदों में लेवल वन के 15500 और लेवल टू के 16500 पद हैं। लेवल-टू में विषयवार भर्ती होगी।
विभाग के अनुसार एक से अधिक पदों के लिए योग्यता और पात्रता होने पर अभ्यर्थी को प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। थर्ड ग्रेड टीचरों के पदों पर चार साल बाद भर्ती हो रही है। इसके पहले भाजपा की सरकार में 2018 में भर्ती निकाली गई थी।
राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021 में प्राथमिक शिक्षक- गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11940 पद और अनुसूचित क्षेत्र 3560 पद भरे जाएंगे। इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक शिक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 13865 और अनुसूचित क्षेत्र के 2635 पद भरे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग व राज्य के बाहर के अभ्यर्थी – 100 रुपये
- ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) – 70 रुपये
- सभी दिव्यांग एवं राजस्थान के एससी, एसटी, सहरिया वर्ग – 60 रुपये
आवेदन का Link
नॉन टीएसपी क्षेत्रों के पदों के लिए टीएसपी क्षेत्र समेत पूरे राजस्थान व राजस्थान के बाहर के निवासी आवेदन कर सकते हैं। टीएसपी क्षेत्रों के पदों के लिए केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।