देश के प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा वैक्सीन का सुरक्षा कवच : बिरला

0
235

कोटा। देश भर में सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु के किशोर तथा किशोरियां का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया। कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिंदगी जरूरी है तथा देश में एक-एक व्यक्ति को वैक्सीन का सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाया जाएगा।

विज्ञान नगर स्थित शहरी सामुदायिक केंद्र में वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ करते हुए स्पीकर बिरला ने वहां आए किशोर तथा किशोरियों से बात की। वैक्सीनेशन को लेकर ये बच्चे बड़े काॅन्फीडेंट नजर आए।

स्पीकर बिरला ने कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजगता और सतर्कता बरतनी है। यह आवश्यक है कि सभी अपना वैक्सीनेशन करवाएं। सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों धर्मगुरूुओं और प्रबुद्धजनों का भी यह कर्तव्य है कि वे वैक्सीनेशन अभियान को प्रोत्साहित करें।

उन्होंने कहा कि अभिभावकों की यह जिम्मेदारी है कि जितनी जल्दी हो सके अपने बच्चे का वैक्सीनेशन करवाएं। जिन लोगों ने अभी वैक्सीन नहीं ली है वे भी तुरन्त नजदीकी उपचार केंद्र पहुंच कर वैक्सीनेटेड हों। कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर वैक्सीन ही सबको सुरक्षा प्रदान करेगी।