Samsung Galaxy A12 फोन हुआ सस्ता, जानिए नई कीमत

0
272

नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इसकी कीमत 1 हजार रुपये घटाई गई है। दरअसल, कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया फोन Samsung Galaxy A13 5G लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह डिवाइस फरवरी 2022 में आ सकता है। ऐसे में नए फोन की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने वर्तमान मॉडल को थोड़ा सस्ता कर दिया है। आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए12 की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी:

नई कीमत: सैमसंग गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में आता है। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत पहले 13,999 रुपये थी, जो 1000 रुपये सस्ता होकर अब 12,999 रुपये में मिलेगा। इसी तरह 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत पहले 16,999 रुपये थी, जो 1000 रुपये सस्ता होकर अब 15,999 रुपये में मिलेगा।

स्पेसिफिकेशंस: सैमसंग गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) रिजोल्यूशन वाला है। इसमें 6GB तक की रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

क्वाड रियर कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 -मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन का वजन 205 ग्राम है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।