नई दिल्ली। ओप्पो (Oppo) ने अपना एक और किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह Oppo A11s स्मार्टफोन है। यह नया स्मार्टफोन कंपनी की A-Series के तहत आया है। ओप्पो A11s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। Oppo A11s स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज के साथ आया है। ओप्पो A11s साल 2019 में लॉन्च हुए Oppo A11 का अपग्रेड है।
Oppo A11s स्मार्टफोन की कीमत
चीन में लॉन्च हुए Oppo A11s स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 999 युआन (करीब 11,800 रुपये) है। यह कीमत 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,199 युआन (करीब 14,100 रुपये) है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन ड्रीम व्हाइट और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में आया है। ओरिजनल Oppo A11 स्मार्टफोन 1,499 युआन (करीब 17,600 रुपये) की कीमत पर आया था। यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में आया है।
5,000 mAh की बैटरी
Oppo A11s स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर पर चलता है। फोन 8GB तक के रैम के साथ आता है। ओप्पो A11s स्मार्टफोन में 128GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओप्पो A11s स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
13 मेगापिक्सल का कैमरा
Oppo A11s स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ओप्पो A11s स्मार्टफोन का वजन 186 ग्राम है।