नई दिल्ली। चाइनीज टेक जाइंट ओप्पो (Oppo) ने अपने शानदार स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 7 5जी (Oppo Reno 7 5G) का न्यू ईयर एडिशन घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसके बैक-पैनल पर स्पेशल लोगो लगा है। इसके अलावा रेनो 7 के न्यू ईयर एडिशन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी। साथ ही इसमें एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर का भी सपोर्ट मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन:ओप्पो रेनो 7 5जी न्यू ईयर एडिशन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।
कैमरा सेक्शन:ओप्पो रेनो 7 5जी न्यू ईयर एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी:ओप्पो रेनो 7 5जी न्यू ईयर एडिशन 4500एमएएच की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 60 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।
Oppo Reno 7 5G की कीमत:ओप्पो रेनो 7 5G न्यू ईयर एडिशन की कीमत वनीला एडिशन के समान है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 31,800 रुपये), 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 35,400 रुपये) और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,299 चीनी युआन (लगभग 38,900 रुपये) है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस एडिशन भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।