रामगंजमंडी में हल्की क्वालिटी का धनिया 75 रुपये मंदा बिका

0
219

रामगंजमंडी। भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को धनिया की आवक 5000 बोरी की रही। लिवाली कमजोर रहने से हल्की क्वालिटी के धनिया के भाव 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल मंदे रहे।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार शुरुआत से ही धनिया समान भाव पर खुलकर नीलामी की आखिर तक समान भाव पर ही बना रहा। लेवाली थोड़ी कमजोर बनी रही। मंडी में अच्छे मालों का परसेंटेज काफी कम रहा।

अधिकतर माल हल्के व ज्यादा वेस्टेज वाले दिखाई दिए। जिसमें कमजोर लेवाली के चलते धनिया के भाव 50 से 75 रुपये मंदे रहे। काफी ढेरियों में बहुत ज्यादा वेस्टेज होने से 700 से 800 बोरी माल बिना बिके रह गया। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

धनिया बादामी 7150 से 7400 रुपये, धनिया ईगल 7550 से 7950 रुपये, धनिया स्कूटर 8150 से 8550 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 8400 से 9600 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 10000 से 11600 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 6700 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल।