सैमसंग गैलेक्सी S22 फ़ोन 50MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

0
266

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) अपनी अगली प्रीमियम फ्लैगशिप S22 सीरीज के सैमसंग गैलेक्सी एस 22 (Samsung Galaxy S22), सैमसंग गैलेक्सी एस 22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) के साथ-साथ गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S22 Ultra) को जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है और अब बेस मॉडल गैलेक्सी एस 22 की एक कथित लाइव इमेज ऑनलाइन लीक हुई है।

टेकराडार की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस 22 की फोटो को वीबो पर पॉपुलर टिपस्टर आइस यूनिवर्स द्वारा साझा किया गया है, जिसमें फोन के डिवाइस को देखा जा सकता है। इस फोटो को देखें तो डिवाइस का डिजाइन गैलेक्सी एस 21 से मिलता-जुलता है। अगामी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा कंपनी को 14 मिलियन सैमसंग गैलेक्सी S22 यूनिट बिकने की उम्मीद है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिल सकती है। इसके अलावा अगामी डिवाइस में एचडी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 21
बता दें कि सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में गैलेक्सी एस 21 को पेश किया था। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.2 इंच की स्क्रीन है। इसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इस डिवाइस में Exynos 2100 प्रोसेसर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।