सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 31580 के स्तर पर खुला

0
869

नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। कारोबार के कुछ मिनटों बाद की बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। करीब 9.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 46 अंक की गिरावट के साथ 31580 के स्तर पर और निफ्टी 17 अंक की कमजोरी के साथ 9854 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23 अंक की बढ़त के साथ 31657 के स्तर पर और निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 9883 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.17 फीसद और स्मॉलकैप में 0.11 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.10 फीसद की कमजोरी के साथ 20377 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.05 फीसद की कमजोरी के साथ 27487 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.18 फीसद की कमजोरी के साथ 2376 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

वहीं, चान का शांघाई 0.06 फीसद की बढ़त के साथ 3343 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते सोमवार के सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.24 फीसद की कमजोरी के साथ 22296 के स्तर पर, एसएंडपी 500 0.22 फीसद की कमजोरी के साथ 2496 के स्तर पर और नैस्डैक 0.88 फीसद की कमजोरी के साथ 6370 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।