कोटा। कौशल भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए आज गवर्नमेन्ट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई), कोटा के सहयोग से राजस्थान में होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अपने दूसरे कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया है। यह केन्द्र आज से कोटा में अपना संचालन शुरू कर देगा और स्थानीय युवाओं को नौकरी उन्मुख तकनीकी कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगा।
इस पहल पर होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट (कस्टमर सर्विस) प्रदीप पाण्डे ने कहा, स्थानीय युवाओं को कौशल प्रदान करने और उनकी रोज़गार क्षमता बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कौशल भारत मिशन को पूरा समर्थन दे रहे हैं। बीएस6 उत्सर्जन नियमों के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुशल टेकनिकल मैनपावर की मांग बढ़ी है।
कोविड-19 के प्रतिबंधों के कारण छात्रों को व्यवहारिक प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा। ऐसे में राजस्थान के कोटा में एचएमएसआई का दूसरा कौशल विकास केन्द्र सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए युवाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इसके अलावा, हम आने वाले समय में देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे कई और सेंटरों का उद्घाटन करते रहेंगे।
आईटीआई कोटा में स्थित होण्डा का कौशल विकास केन्द्र दोपहिया वाहनों एवं सर्विस इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए फुली फंक्शनल वर्कशॉप से युक्त है, यह केन्द्र छात्रों को दोपहिया वाहनों की रखरखाव एवं मरम्मत के सभी तकनीकी पहलुओं पर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यहां प्रशिक्षण प्रोग्राम पूरा करने के बाद होण्डा सफल उम्मीदवारों को होण्डा के डीलरशिप्स में नौकरियों के अवसर भी प्रदान करेगी।