कहीं आपके ‘आधार’ का मिस यूज़ तो नहीं हो रहा, ऐसे करें पता

0
338

नई दिल्ली। आधार कार्ड की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। हर एक चीज के लिए आधार जरूरी हो गया है। स्कूल में दाखिला लेना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो या फिर सरकारी या गैर सरकारी सेवाओं का लाभ लेना हो। हर एक चीज के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। आधार की जरूरत को इस बात से भी समझा जा सकता है कि इसके कई धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ चुके हैं।

कई तरीकों से लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कई बार हमें ये चीज पता ही नहीं चल पाती है। आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कई जगहों पर करते हैं, ऐसे में हो सकता है कि कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है? इसलिए अगर आपके साथ भी ओटीपी को लेकर ऐसा हो रहा है, तो हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं जो शायद आपकी मदद कर पाए। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

यह है तरीका

  • सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है। यहां से आप जान पाएंगे कि आपका आधार कहां इस्तेमाल हो रहा है।
  • अब आपको यहां ‘आधार सर्विसेज’ वाले विकल्प को चुनना है। इसके बाद आपको ‘आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री’ पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और फिर साथ में कैप्चा कोड भी भरना है। इसके बाद आपको नीचे आकर जनरेट मेनू पर क्लिक करना है।

आधार कार्ड की हिस्ट्री देखने का तरीका
अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको दर्ज करना है। इसके बाद आप अपने आधार की हिस्ट्री देख सकते हैं। यहां आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है।