कोटा में इस बार दिवाली पर प्रदूषण का स्तर बढ़ा, जानें कहां कितना असर

0
349

कोटा। कोरोना काल के बाद कोटा में इस बार की दिवाली में पॉल्यूशन ज्यादा देखने को मिला। लोगों ने खूब पटाखे फोड़े। जिसके चलते पिछले सालों के मुकाबले पीएम 2.5 की वेल्यू ज्यादा रही। श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ केवल कृष्ण डंग ने बताया कि अलग अलग चौराहों का रात 9 से 11 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स नापा गया है। दिवाली के दिन रात 9 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से लेकर 600 तक रहा। जबकि पिछले साल AQI लेवल 253 से 326 के बीच रहा था। शहर के छह इलाकों में रात 9 बजे तक AQI लेवल सबसे ज्यादा विज्ञाननगर में रहा।

विज्ञान नगर में बृजवासी मिठाई की दुकान के आसपास के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रदूषण देखने को मिला। यह रेजिडेंशल इलाका है। आतिशबाजी के कारण प्रदूषण के तय स्तर मानक से आठ गुना बढ़त देखने को मिली। जबकि बोरखेड़ा व बजरंग नगर चौकी के आसपास में में 6 गुना बढ़त देखने को मिली।

सबसे ज्यादा AQI लेवल 675 विज्ञान नगर में रहा। इसके बाद बोरखेड़ा चौराहा पर 550,बजरंग नगर पुलिस चौकी के आसपास 503,एरोड्राम पर 372,कोटडी इलाके में 350 व SP ऑफिस चौराहे पर 335 AQI लेवल रहा।

4 से 8 गुना बढ़त
डॉ केवल कृष्ण डंग ने बताया कि पिछले सालों में दिवाली पर वायु प्रदूषण बढ़कर 10 गुना तक पहुच जाता था। इस बार पटाखे चलने से प्रदूषण के तय स्तर मानक से 4 से 8 गुना बढ़त देखने को मिली।

डॉ डंग ने बताया कि शहर के कई इलाकों व चौराहों में कंट्रक्शन का काम चल रहा है। जिस कारण धूल मिट्टी हवा में उड़ रही है। प्रदूषण बढ़ने का एक कारण ये भी हो सकता है। साल 2020 में प्रदूषण के तय स्तर मानक से 3 गुना बढ़त देखने को मिला था ।

प्रदूषण के तय स्तर मानक
(पीएम 2.5) 50 तक अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक माना जाता है। 201 से 300 के बीच खराब माना जाता है। 401 से 500 के बीच गम्भीर श्रेणी में रखा जाता है।

स्थान(पीएम 2.5)(पीएम 10)
विज्ञान नगर480709
बोरखेड़ा321553
बजरंग नगर चौकी384465
कोटडी190442
एरोड्राम182413
SP ऑफिस चौराहा166324

साल 2020 में ये थी स्थिति

स्थान(पीएम 2.5)(पीएम 10)
बजरंग नगर152258
तलवंडी सर्किल154259
विज्ञान नगर144269
कोटड़ी चौराहा106207
सीएडी चौराहा122231
अंटाघर चौराहा142237